लातेहार पुलिस को शनिवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है।इचवार जंगल में पुलिस व जेजेएमपी उग्रवादी दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई।
इस मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी और जेजेएमपी का सुप्रीमो पप्पू लोहरा और प्रभात लोहरा मारा गया। पुलिस के साथ हुए एक मुठभेड़ में झारखण्ड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (JJMP) का सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी मारा गया। मारे गए दूसरे उग्रवादी की पहचान प्रभात लोहरा के रुप में हुई है

