Ranchi: राज्य में एक जुलाई से शराब की खुदरा दुकानें बंद रहेंगी. दुकानों के बंद होने की वजह शराब दुकानों का हस्तांतरण है. हस्तांतरण की वजह से खुदरा दुकानों से शराब की बिक्री कम से कम तीन दिनों तक प्रभावित रहने की संभावना है. राज्य में खुदरा शराब बिक्री की कुल 1453 दुकानें हैं. वर्तमान नीति के तहत प्लेसमेंट एजेंसियों को 30 जून तक ही खुदरा शराब दुकानों से शराब बेचने की अनुमति है.