बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र काफी सक्रिय है. इससे झारखंड में लगभग सभी जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने एक जुलाई को झारखंड के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा और गुमला में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. राज्य में छह जुलाई तक भारी बारिश का दौर रहेगा. एक से 30 जून तक पूरे झारखंड में 348.9 मिमी बारिश हुई है. अब तक 84 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. रांची में 204 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.
भारी बारिश की चेतावनी जारी
दो जुलाई को चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, लातेहार में भारी बारिश हो सकती है. तीन जुलाई को चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, लातेहार और लोहरदगा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. चार जुलाई को कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो और रामगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.
छह जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
पांच और छह जुलाई को झारखंड के उत्तर-पूर्वी भाग में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने छह जुलाई तक इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के अन्य जिलों में आकाश में बादल छाये रहेंगे. बीच-बीच में धूप भी निकलेगी और कहीं-कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
जमशेदपुर में 40.2 और रांची में 11 मिमी हुई बारिश
सोमवार को जमशेदपुर में 40.2 मिमी और रांची में 11 मिमी बारिश हुई. जबकि पिछले 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम में 143.2 मिमी बारिश हुई. वहीं मेदिनीनगर में छिटपुट, बोकारो में छह मिमी, देवघर में पांच मिमी, गोड्डा में छह मिमी, खूंटी में नौ मिमी, लातेहार में तीन मिमी, सरायकेला में सात मिमी, सिमडेगा में आठ मिमी तथा चाईबासा में तीन मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी.
झारखंड में अब तक 84 प्रतिशत अधिक बारिश हुई
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 11 साल में जून माह में सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम में रिकॉर्ड 607.8 मिमी बारिश हुई है, जबकि राजधानी रांची में 600.5 मिमी, लातेहार में 508.7 मिमी, सरायकेला खरसांवा में 501.6 मिमी, रामगढ़ में 486.2 मिमी, सिमडेगा में 441.6 मिमी, लोहरदगा में 395.1 मिमी, पश्चिम सिंहभूम में 382.5 मिमी, खूंटी में 380.5 मिमी, चतरा में 375.4 मिमी, धनबाद में 343.4 मिमी, गुमला में 322.2 मिमी तथा बोकारो में 282.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी.
झारखंड में 348.9 मिमी हुई बारिश
एक से 30 जून तक पूरे झारखंड में 348.9 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्यतः इस समय 189.5 मिमी बारिश होती है यानी राज्य में अब तक 84 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. देवघर, पलामू और गोड्डा में अभी भी सामान्य से कम बारिश हुई है. रांची में 204 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है.