चौपारण: प्रभारी चिकित्सक चौपारण को ACB ने 4000 घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। ममता वाहन के बकाए बिल का भुगतान करने के एवज में ममता वाहन के संचालक से ₹4000 घुस की मांग की गई थी। ममता वॉक के मालिक (संचालक) के शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने छापामारी कर चौपारण सीएचसी के प्रभारी को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।