झारखंड की राजधानी रांची को आज एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज दोपहर 3:00 बजे ओटीसी ग्राउंड में करेंगे, जिसके बाद यह फ्लाईओवर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
यह 3.57 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर 525-558 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है और रांची के रातू रोड, हरमू, पंडरा और मांडर जैसे व्यस्त इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा।
क्या हैं इस फ्लाईओवर की खासियत?
यह फ्लाईओवर न केवल यातायात को सुगम बनाएगा बल्कि शहर के विकास में भी महत्वपूर्ण साबित होगा।
लंबाई और लागत
3.57 किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर लगभग ₹525-558 करोड़ की लागत से बना है।
तेज निर्माण का रिकॉर्ड
नवंबर 2022 में शुरू हुआ इसका निर्माण कार्य मात्र 26 महीनों में पूरा कर लिया गया, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
समय व ईंधन की बचत
अब कचहरी से पंडरा तक का सफर 35-40 मिनट से घटकर महज 4-7 मिनट में पूरा हो सकेगा। इससे स्कूल बसों और एम्बुलेंस को जाम से बड़ी राहत मिलेगी, साथ ही ईंधन की बचत होगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
सौंदर्यीकरण की योजना
फ्लाईओवर के नीचे सोहराई पेंटिंग, स्ट्रीट लाइटिंग और पौधारोपण का कार्य। जिससे इसकी सुंदरता और बढ़ जाएगी। सांसद संजय सेठ ने तो बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट बनाने का भी सुझाव दिया है।
उद्घाटन समारोह और वीआईपी मूवमेंट
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की थी, जिसमें यातायात प्रबंधन, सुरक्षा और वीआईपी प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान दिया गया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उद्घाटन के बाद बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देंगे और एक मोटरसाइकिल रैली के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे।
इन नामों पर भी चर्चा
इसके अलावा, बिनोद बिहारी महतो (जेएमएम के संस्थापक में शामिल), नागपुरी भाषा और झारखंड आंदोलन के प्रचारक डॉ. विशेश्वर प्रसाद केसरी, रघुनाथ महतो, शहीद बिशुन महतो, और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम भी चर्चा में हैं।