रांची-झारखंड की राजधानी रांची को लंबे इंतजार के बाद आज गुरुवार (तीन जुलाई) को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात मिलेगी. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिन के तीन बजे नागाबाबा खटाल के पास से करेंगे. इसके बाद से एलिवेटेड कॉरिडोर आम लोगों के लिए खुल जायेगा. नितिन गडकरी गढ़वा के हूर गांव में बाईपास सड़क का उद्घाटन और कई योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
ऐसे सभास्थल पर पहुंचेंगे नितिन गडकरी
नितिन गडकरी का काफिला रांची में सबसे पहले इस कॉरिडोर से होते हुए ओटीसी ग्राउंड स्थित सभास्थल पहुंचेगा. वहां आयोजित सभा को वे संबोधित करेंगे. यहां मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, राज्यपाल संतोष गंगवार और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के कई बड़े नेता और एनएचएआइ व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.
गढ़वा बाइपास फोरलेन सड़क का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री
सड़क सुरक्षा परिवहन मंत्रालय के सदस्य रविंद्र तिवारी ने कहा कि गढ़वा को एक बहुत बड़ी सौगात, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देने वाले हैं. वो 1129 करोड़ की लागत से बनकर तैयार 22 किलोमीटर गढ़वा बाइपास फोरलेन सड़क का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि गढ़वा जिले को तीन जुलाई को नितिन गडकरी के द्वारा कुछ और नई सौगात भी मिलेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तीन जुलाई को लगभग 12 बजे गढ़वा में पहुंचेगे और करीब डेढ़ बजे यहां से प्रस्थान करेंगे.