साहिबगंज: अपहृत व्यवसायी की तलाश में निकली बरहेट थाना की पुलिस टीम कर अपराधियों ने गोली चला दी. अपराधियों के द्वारा किए गए हमले में बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक और एएसआई चंद्र राय सोरेन घायल हो गए. एएसआइ चंद्र राय सोरेन भी घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, एएसआई को पेट में गोली लगी है. उनकी स्थिति गंभीर है. प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने अपराधियों के दो पिस्टल को बरामद किया है लेकिन मौके से अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर साहिबगंज जिले के पुलिस-पदाधिकारी पहुंच कर कैंप कर रहे हैं.
अपहृत व्यवसायी की बरामदगी के लिए निकली थी पुलिस
बीते सप्ताह बोरियो थाना क्षेत्र के थाना रोड में रहने वाले अनाज व्यवसायी अरुण कुमार साह का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. अब तक व्यवसायी का कोई सुराग नहीं मिला है. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि व्यवसायी का अपहरण करने वाला अपराधी बरहेट थाना क्षेत्र के डूबूबथान गांव में ठहरा हुआ है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी. अपराधियों के चलाए गए गोली से एएसआई चंद्र राय सोरेन को पेट में गोली लगी. इसके बाद अपराधी को पकड़ने के लिए बरहेट थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक वाहन से कूद पड़े. अपराधियों और थाना प्रभारी के बीच हाथापाई हुई. थाना प्रभारी के सिर पर एक अपराधी ने पिस्तौल के बट से वार किया. इससे थाना प्रभारी पाठक के सिर पर चोट लगी. इस तरह मौके से अपराधी भागने में फरार रहे.
अपराधिक गिरोह की हो चुकी है पहचान
पुलिस पर हमला करने वाले अपराधी गिरोह की पुलिस ने पहचान कर ली है. और उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम सक्रिय हो गई है और जगह-जगह छापेमारी कर रही है.