रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के जन सेवक जगमोहन सोरेन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कार्यालय के अंदर खुलेआम सिगरेट पीते नजर आ रहे थे. मुख्यमंत्री को जब इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली, तो उन्होंने जिला उपायुक्त (DC) चंदन कुमार को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. DC ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2016 के तहत संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही उप विकास आयुक्त (DDC) को अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का निर्देश भी दे दिया गया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के इलाज के चलते राज्य से बाहर हैं, लेकिन इसके बावजूद वे सोशल मीडिया के माध्यम से जनता की समस्याएं सुन रहे हैं और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने पूर्वी सिंहभूम जिले के डीसी को जमशेदपुर के जेम्को बस्ती निवासी अतुल को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार अतुल चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ हैं और पिछले दो वर्षों से विकलांग पेंशन नहीं मिल रही है. इसी तरह गिरिडीह डीसी को 97 वर्षीय बुजुर्ग सनीचर महतो को वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं. वे पिछले आठ माह से योजना से वंचित हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की यह सक्रियता बताती है कि वे सोशल मीडिया को जनता से संवाद और सरकारी तंत्र की निगरानी के एक प्रभावी माध्यम के रूप में उपयोग कर रहे हैं। उनकी पहल से जरूरतमंदों को त्वरित राहत और भ्रष्ट या लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो रही है।