रांची के अरगोड़ा अंचल कार्यालय के पास स्थित पानी टंकी के समीप गुरुवार दोपहर अचानक एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। यह घटना करीब दोपहर 12 बजे की है। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। समय रहते कार्रवाई होने से बड़ा हादसा टल गया। आग लगने से ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गया है।