राॅंची के दो बिल्डरों अभय सिंह और जय सिंह से अपराधियों ने बोकारो में 50 लाख रुपये लूट लिये। अपराधियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर घटना को अंजाम दिया।
कैसे दिया घटना को अंजाम
यहां बदमाशों ने रांची के रहने वाले दो नामचीन बिल्डरों को अगवा कर उनसे 50 लाख रुपये लूट लिए. लूट की ये घटना जिले के चास मुफस्सिल थाना इलाके के अलकुशा मोड़ की है.
पीड़ित बिल्डरों का नाम अभय सिंह और जय सिंह है. लूट के बाद दोनों बिल्डर किसी तरह चैस मुफस्सिल थाना पहुंचे और अपहरण और 50 लाख की लूट की घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने बिल्डरों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. इस पूरी घटना की जांच के लिए बोकारो जिले के एसपी ने एक विशेष जांच टीम गठित की है. जांच टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है.