झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज रांची के दीपाटोली स्तिथ Curesta Hospital पहुंचकर इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बिमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने Curesta Health के neuro sciences के डायरेक्टर डॉ Sanjay Kumar से जानकारी लेते हुए ये भी आश्वासन दिया कि झारखंड में जल्द ही Neuro Rehabilitation सेंटर खोला जाएगा जिससे यहां के मरीजों को दूसरे राज्य नहीं जाना पड़े।
इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर भी कहा कि हम सब प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच आ जाएं।
डॉ Sanjay Kumar ने बिमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि बिमल लकड़ा की हालत में हर दिन सुधार हो रहा है और अभी हमनें उन्हें ऑब्जरवेशन में रखा है और 3 से 4 दिन में उन्हें डिसचार्ज भी किया जा सकता है।
वहीं डॉ संजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सराहना करते हुए ये भी कहा कि हमारे सीएम स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुत ही ज्यादा संवेदनशील हैं और साथ ही उन्होंने झारखंड राज्य में जल्द ही Neuro Rehabilitation Centre खोलने की बात कही है।