रांची सीआईडी ने चार सौ करोड़ के फर्जीवाड़े मामले में सहारा के जोनल मैनेजर रहे संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है।
सहारा समूह के फर्जीवाड़े पर कार्रवाई करते ए सीआईडी ने पटना के बाढ़ स्थित चोंदी चों मुहल्ले से रविवार की देर रात
संजीव को पकड़ा। सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस फजीवाड़े को लेकर 30 नवंबर 2024 को सीआईडी थाने में केस दर्ज आ था। इसमें सहारा मुख सुत रॉय (अब
मृत), उनकी पत्नी प्ना रॉय, भाई जयत रॉय, बेटे सुशांतो व सीमान्तो रॉय, ओम काश श्रीवाव, देवें श्रीवाव, नीरज
पाल, सुंदर झा भी आरोपी हैं। वहीं सहारा की कई कंपनियां भी आरोपी बनाई गई थीं।
सहारा मुख की पत्नी प्ना रॉय, बेटे सीमांतो रॉय व सुशांतो रॉय मैसेडोनिया की नागरिकता ले चुके हैं। नागरिकता का
आधार निवेश है। भारत के साथ र्पण संधि भी नहीं होने का लाभ आरोपियों को मिल रहा है।