धनबाद: सिंदरी का 26 वर्षीय युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, लेकिन उसकी हरकत से सिंदरी से लेकर पीएमसीएच तक संक्रमण की भारी आशंका फैल गई है। दरअसल, युवक पिछले दिनों कोलकाता से धनबाद आया। सर्दी-जुकाम होने पर 27 जून को निजी जांच केंद्र पथ काइंड से कोरोना वायरस की जांच कराई। रविवार सुबह उसकी रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट समझ में नहीं आई तो उसे दिखाने पीएमसीएच पहुंच गया। लगभग आधे घंटे बाद जब डॉक्टरों ने उसकी रिपोर्ट देखी तो होश उड़ गए। कोरोना पॉजिटिव युवक के मिलने की तुरंत सूचना सिविल सर्जन को दी गई। इसके बाद एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम पीएमसीएच भेजी गई। वहां से युवक को किट पहनाकर सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया।
सिंदरी में घर पर रह रहा था युवक
कोलकाता से लौटकर युवक सिंदरी में अपने घर में रह रहा था। अब वहां संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। मेडिकल टीम लगातार उससे पूछताछ कर रही है। उसके घर और आसपास संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है। बताया जाता है कि सिंदरी से लेकर पीएमसीएच तक वह लगभग 100 लोगों के संपर्क में आया। आमताैर होता यह है कि जब भी किसी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होता है तो स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा नियमों का पालन करने हुए उसे अस्पताल तक पहुंचाता है।
बंधन बैंक का एक और कर्मी संदिग्ध
बंधन बैंक में तीसरे कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। अधिकारियों का कहना है कि जांच के लिए उसका स्वाब लिया गया है। सनद रहे कि निरसा सीएचसी प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बंधन बैंक में कार्यरत उनकी बेटी भी संक्रमित निकली थी। उसके बाद एक कर्मचारी और संक्रमित मिला। अब तीसरे में संक्रमण की आशंका है।