दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी है. इसकी जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिर से दिल्ली रवाना हो गए है. बता दें कि आज (1 अगस्त) से झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत हुई है. मुख्यमंत्री सत्र के पहले दिन विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के तुरंत बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. मालूम हो कि मुख्यमंत्री 30 जुलाई को दिल्ली से रांची आए थे. गुरु जी की देखभाल और उनकी चिकित्सकीय जरूरतों को पूरा करने के लिए वे 24 जून से लगातार दिल्ली में हैं. बीच-बीच में वे एक-दो दिन के लिए रांची आते रहे हैं.