धनबाद स्थित आईआईटी आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को धनबाद पहुंचीं। उनका हेलीकॉप्टर बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर उतरा, जहां से वे सड़क मार्ग से संस्थान के परिसर में पहुंचीं। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने आईआईटी आईएसएम पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया। दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रपति ने शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं और मेडल देकर उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव प्रो. पी. के. मिश्रा, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और राज्य सरकार में नगर विकास, आवास, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार भी मौजूद रहे।