मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बुधवार की दोपहर हेमंत सोरेन ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट किया और लिखा कि आज नेमरा में सुबह का सूरज भी उदास था… वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें! अमर रहें! अमर रहें!..
आज नेमरा में सुबह का सूरज भी उदास था…
वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!
अमर रहें! अमर रहें!— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 6, 2025