नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम संबोधन में एक बड़ा एलान किया जिसका फायदा देश के 80 करोड़ लोगों को मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब नवंबर के अंत तक बढ़ाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले त्योहारों के समय को देखते हुए लोगों के खर्चे भी बढ़ेंगे और जरूरतें भी बढ़ेंगी लिहाजा इस योजना को नवंबर के अंत तक बढ़ाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही कि ऐसी स्थिति न आए कि किसी गरीब के घर में चूल्हा न जले. चाहे वो केंद्र सरकार हो, राज्य सरकारें हों या सिविल सोसायटी के लोग हों, सभी ने पूरा प्रयास किया कि इतने बड़े देश में हमारा कोई गरीब भाई-बहन भूखा न सोए और इसी कड़ी मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का समय बढ़ाया जा रहा है.
त्योहारों के समय बढ़ेंगी जरूरतें-पीएम मोदी: पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां वर्षा ऋतु के दौरान और उसके बाद मुख्य तौर पर एग्रीकल्चर सेक्टर में ही ज्यादा काम होता है. अन्य दूसरे सेक्टरों में थोड़ी सुस्ती रहती है. जुलाई से धीरे-धीरे त्योहारों का भी माहौल बनने लगता है और देश में आने वाले समय में ढेर सारे त्योहार आने वाले हैं. 5 जुलाई को गुरू पूर्णिमा है और कुछ समय बाद गणेशोत्सव आने वाला है. दशहरा, दीवाली जैसे अनेक त्योहार आने वाले हैं. पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों का ये समय, जरूरतें भी बढ़ाता है, खर्चे भी बढ़ाता है और इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक, यानि नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया जाए.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलेगा अनाज: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को पांच किलो गेहूं या चावल के साथ एक किलो चना भी दिया जाएगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के इस विस्तार में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे और अगर इसमें पिछले तीन महीने का खर्च भी जोड़ दें तो ये करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए हो जाएगा.
वन नेशन-वन कार्ड के तहत भी मिलेगा लाभ: अब पूरे भारत के लिए एक राशन-कार्ड की व्यवस्था भी हो रही है यानि वन नेशन वन राशन कार्ड का सबसे बड़ा लाभ उन गरीब लोगों को मिलेगा, जो रोज़गार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गाँव छोड़कर के कहीं और जाते हैं