गिरिडीह जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। झारखंड सरकार के दो मंत्रियों—डॉ. इरफान अंसारी और सुदिव्य सोनू—को 24 घंटे के भीतर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ऑटो चालक अंकित कुमार मिश्रा के रूप में हुई है।
इंटरनेट पर वायरल हुआ धमकी भरा वीडियो
गिरफ्तारी तब हुई जब सोशल मीडिया पर अंकित का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में युवक खुद को अंतरराष्ट्रीय अपराधी लॉरेंस गिरोह का सदस्य बताते हुए दो मंत्रियों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। उसने कहा कि उसकी डॉ. इरफान अंसारी से “निजी दुश्मनी” है, जिसे वह फिलहाल सार्वजनिक नहीं करना चाहता।
वहीं, मंत्री सुदिव्य सोनू के खिलाफ उसने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले मंत्री के 20–25 समर्थकों ने उसके साथ मारपीट की थी। इसी घटना का बदला लेने के लिए उसने धमकी भरा वीडियो बनाया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि जैसे ही वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उससे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह साफ हो सके कि धमकी के पीछे उसका असली मकसद क्या था और क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह जुड़ा है।
सुरक्षा व्यवस्था पर अलर्ट
इस घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को भी और सख्त कर दिया है। मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
जांच जारी
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में आरोपी का किसी बड़े गिरोह से सीधा संबंध सामने नहीं आया है। हालांकि, आरोपी ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।