झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रवाना किया गया हैं. मंत्री अपने वार्ड से खुद पैदल चलकर एंबुलेंस में बैठे. वह पहले रांची के पारस अस्पताल में भर्ती थे, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया. बता दें कि, कल अचानक मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.