धनबाद: कोयला नगरी धनबाद से बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मंगलवार को बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के दो कर्मचारियों को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के बाद बीसीसीएल समेत कोयला उद्योग से जुड़े कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह रिश्वत एक रिटायर्ड कर्मचारी से मांगी गई थी। दरअसल, उक्त कर्मचारी को कंपनी क्वार्टर का एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) चाहिए था, जिसके बदले दोनों कर्मचारियों ने 20 हजार रुपये घूस की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी, जिसके बाद एजेंसी ने जाल बिछाकर दोनों को पकड़ा।
सूत्रों के अनुसार, जैसे ही रिटायर्ड कर्मचारी ने तय रकम कर्मचारियों को सौंपी, सीबीआई की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों को धर दबोचा। गिरफ्तार कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई से बीसीसीएल दफ्तरों में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि सीबीआई फिलहाल दोनों आरोपित कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है और उनसे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जा सकती है।
स्थानीय लोगों और कोयला क्षेत्र के कर्मचारियों का कहना है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए अहम साबित होगी। वहीं सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई और भविष्य में भी भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।