जमशेदपुर में निवेशकों का पैसा लेकर फरार हुए मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड के एमडी भूषण सिंह और उनकी पत्नी एवं डायरेक्टर प्रियंका सिंह को साकची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों को गुड़गांव से पकड़कर जमशेदपुर लाया गया है और साकची थाना में रखा गया है। हालांकि पुलिस अभी औपचारिक रूप से कुछ कहने से बच रही है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में यह बड़ी कार्रवाई है।
मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड ने लोगों को अत्यधिक ब्याज, आकर्षक कमीशन और फिल्मी सितारों से जुड़ी योजनाओं का झांसा देकर निवेश के लिए प्रेरित किया। इसके बाद करीब 10 हजार निवेशकों का मेहनत से जमा किया गया पैसा लेकर यह मियां–बीवी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कंपनी ने जमशेदपुर समेत आसपास के इलाकों में लाखों–करोड़ों रुपये की ठगी की थी।
पीड़ित निवेशकों ने पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई थीं। कई बार छापेमारी भी की गई, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। करीब तीन साल तक वे पुलिस की पकड़ से बाहर रहे। निवेशकों ने लगातार पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन तब जाकर अब जाकर उन्हें पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पहले भी कई मामलों में वांछित थे। उनकी तलाश के लिए अलग–अलग टीमों का गठन किया गया था। गुड़गांव से पकड़कर लाए जाने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी दंपती से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके बैंक खातों, लेन-देन तथा अन्य सहायताओं की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों में गिरफ्तारी की खबर से राहत का माहौल है। कई निवेशकों ने कहा कि उन्हें अब अपने पैसे लौटने की उम्मीद जगी है। हालांकि यह देखना बाकी है कि जांच में कौन-कौन से तथ्य सामने आते हैं और किस हद तक पैसा वापस मिल पाएगा।
इस घटना ने फिर एक बार निवेशकों को सावधान रहने की सीख दी है। पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि ऐसे लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई न गंवाएं। साथ ही सभी निवेशकों से कहा गया है कि वे अपने साथ हुए नुकसान की जानकारी दें ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।