झारखंड के धनबाद जिले के सबसे व्यस्त बाजार क्षेत्र, शुक्रवार देर रात हीरापुर के हटिया में एक सब्जी गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की लपटों और धुएं से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. गोदाम में रखे आलू, प्याज और अन्य सामग्री जलकर सब राख हो गई, जिससे लाखों रूपये का नुकसान होने की आशंका हैं.
धनबाद अग्निशमन विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग रात लगभग 12 बजे भड़की. प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व द्वारा पटाखा फोड़ने से चिंगारी निकली, जिसने गोदाम में रखी ज्वलनशील सामग्री को आग की चपेट में ला दिया. स्थानीय दुकानदारों ने साहस दिखाते हुए पानी और अन्य साधनों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता की वजह से वह पूरी तरह सफल नहीं हो सके. सूचना मिलते ही धनबाद अग्निशमन विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची, लेकिन संकरी गलियों की वजह से फायर ब्रिगेड को गोदाम तक पहुंचने में दिक्कत हुई. लगभग 2-3 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई हैं.
पुलिस और प्रशासन की कार्यवाई
धनबाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आग लगने की वजह पता लगाया जा सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि हीरापुर हटिया जैसे भीडभाड वाले बाजार में सुरक्षा उपायों की कमी चिंता का विषय हैं. 2021 में पहले भी इस क्षेत्र में आगजनी की घटना हो चुकी हैं.