गुमला। झारखंड पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। गुमला जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के तीन उग्रवादियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में कुख्यात उग्रवादी और 5 लाख का इनामी छोटू गंझू भी शामिल है।
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान तीनों उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया। घटनास्थल से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह ऑपरेशन पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि छोटू लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ था।