Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी राज्य बिहार के दौरे पर हैं. उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है. उनके काफिले में अचानक से एक अज्ञात कार घुस आई. आनन-फानन में उस फोर व्हीलर को साइड किया गया. बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में दिग्गज नेताओं का प्रदेश में आना जाना लगा है. देश के गृह मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह भी चुनाव के सिलसिले में बिहार में हैं. वह पटना एयरपोर्ट जाने के लिए निकले थे, जब उनकी सुरक्षा में चूक हुई. हालांकि, सुरक्षा दस्ते की टीम ने तत्काल एक्शन लिया और हालात को नियंत्रण में किया.
जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह बिहार की राजधानी पटना में थे. वे वहां से सराय रंजन जाने के लिए निकले थे. अमित शाह का मोटरकेड यानी वाहनों का काफिला पटना एयरपोर्ट के करीब ही पहुंचा था कि अचानक से एक अज्ञात कार उनके काफिले में आ घुसा. अंजान कार को गृह मंत्री के काफिले में देख सुरक्षाबलों के हाथ-पैर फूल गए. वहां तैनात पुलिसवालों को जब इस चूक का एहसास हुआ तो चिल्लाने लगे. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने तत्काल एक्शन लेते हुए उस कार के वहीं साइड में कर दिया. इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह का काफिला बिना किसी अड़चन के एयरपोर्ट पहुंच गया.
अमित शाह पहुंचे समस्तीपुर
अमित शाह पटना से समस्तीपुर पहुंच चुके हैं. यहां वे क्षेत्रीय बैठक में हिस्सा लेंगे. सरायरंजन के इंजीनियरिंग कॉलेज में यह बैठक होने वाली है. उधर, बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आते रहते हैं. विजय सिन्हा ने कहा, ‘चुनावी साल है, ऐसे में उनका (अमित शाह) मार्गदर्शन हर कार्यकर्ता को चाहिए, ताकि वे NDA की फिर से सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो सकें. उनका गाइडेंस बिहार में जंगलराज को रोकने और इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करता है, ताकि बिहार फिर से अराजकता का शिकार न हो.’
अमित शाह का आज का शेड्यूल
- 12 बजे से 1:15 बजे तक बैठक
- 1:25 बजे समस्तीपुर हेलिपैड से फारबिसगंज हेलीपैड अररिया के लिए प्रस्थान
- 2:15 बजे फारबिसगंज हेलिपैड आगमन
- 2:30 बजे से 3:45 बजे कार्यक्रम स्थल क्षेत्रीय बैठक में
- 4 बजे फारबिसगंज हेलिपैड अररिया से पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
- 4:30 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना