धनबाद: शहर में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब बीसीसीएल के मुनीडीह क्षेत्र में संचालित इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (AVP) गोपाल रेड्डी पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना काली मंदिर के समीप घटी, जहां एक अज्ञात युवक ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
कैसे हुई पूरी वारदात?
जानकारी के मुताबिक, गोपाल रेड्डी शनिवार को काली मंदिर में पूजा करने गए थे। पूजा के बाद वे अपनी कार (नंबर JH10D-7785) की पिछली सीट पर बैठकर घर लौट रहे थे। तभी लगभग 25 वर्षीय एक युवक हीरो ग्लैमर बाइक पर सवार होकर आया और फायरिंग शुरू कर दी।
- पहली गोली कार के अगले हिस्से में लगी और वहीं फंस गई।
- दूसरी गोली कार के पिछले दरवाजे को छेदते हुए सीधे गोपाल रेड्डी की जांघ में जा लगी।
गोली लगते ही कार चालक तुरंत उन्हें उनके आवास लेकर पहुंचा और वहां से एंबुलेंस से उन्हें असर्फी अस्पताल भर्ती कराया गया।
पुलिस हरकत में, CCTV फुटेज खंगालने की शुरुआत
घटना की सूचना मिलते ही मुनीडीह ओपी और पुटकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
- काली मंदिर के पास स्थित दुकानों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
- पुलिस का कहना है कि फुटेज से हमलावर की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
कंपनी में मचा हड़कंप
इस वारदात की खबर मिलते ही इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौके और अस्पताल में पहुंच गए। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
बड़ा सवाल – कौन है हमलावर?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर इस हमले के पीछे कौन है और इसके पीछे क्या वजह रही। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।