रांची: हजारीबाग जमीन घोटाले मामले में एसीबी (भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को नेक्सजेन कंपनी के मालिक विनय सिंह के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए हैं।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही एसीबी ने विनय सिंह को इस घोटाले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम लगातार सुराग जुटा रही थी। इसी कड़ी में रांची और अन्य स्थानों पर उनके ठिकानों की तलाशी ली गई।
जमीन घोटाले का मामला
हजारीबाग में जमीन की खरीद-बिक्री में बड़े पैमाने पर अनियमितता और फर्जीवाड़ा सामने आया था। आरोप है कि सरकारी भूमि को निजी नाम पर दर्ज कर लाखों-करोड़ों रुपये का नुकसान किया गया। इस पूरे खेल में कई बड़े नाम शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
आगे की कार्रवाई
एसीबी सूत्रों के मुताबिक, जांच में कई अहम कड़ियां जुड़ रही हैं। आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं। विनय सिंह की गिरफ्तारी और छापेमारी से इस मामले में कई और लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।