बोकारो: झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार को स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में काम के दौरान तीन ठेका मजदूर झुलस गए।
घायलों की पहचान प्रवीण, ओमप्रकाश और ब्रजेश महथा के रूप में हुई है। सभी को पहले प्लांट के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देख बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) रेफर कर दिया गया। बीजीएच में तीनों मजदूरों को ICU में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इनमें ब्रजेश की हालत सबसे नाजुक है।
हादसे का पूरा मामला
प्रत्यक्षदर्शी कामगारों के अनुसार, रविवार को दिन के करीब 3 बजे एचएसएम-2 में हॉट मेटल उठाते समय क्रेन का रोप अचानक टूट गया। इससे लेडल अनियंत्रित हो गया और हॉट मेटल छलक गया, जो वहां काम कर रहे तीन मजदूरों पर गिर पड़ा। लपटें उठने पर साथी मजदूरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक तीनों झुलस चुके थे।
प्रबंधन की प्रतिक्रिया
बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि यह हादसा संभवतः किसी तकनीकी खामी के कारण हुआ, जिससे लेडल से गर्म मेटल छलका। उन्होंने कहा कि प्रबंधन ठेका कर्मियों के सर्वोत्तम इलाज के लिए प्रतिबद्ध है और घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।