रांची: झारखंड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रांची मौसम विभाग ने दुर्गापूजा के दौरान धनबाद के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. हालांकि दो और तीन अक्तूबर को भारी बारिश की संभावना है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अब कमजोर पड़ने लगा है. इससे बना सर्कुलेशन ओडिशा और छतीसगढ़ की ओर बढ़ गया है.
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
ऐसे में झारखंड में 30 सितंबर तक कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. साथ ही ठनका भी गिर सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. रांची मौसम विभाग ने वज्रपात का भी येलो अलर्ट जारी किया है. आज धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज सहित कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
बता दें कि इस साल मॉनसून ने अपना कहर पूरे झारखंड में दिखाया है. इस दौरान भारी बारिश और बिजली गिरने के करण अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है, पिछले हफ्ते हुई तेज बारिश के और बिजली गिरने के कारण भी पूरे झारखंड में 6 लोगों की मौत हुई थी. अब भी मॉनसून का कहर जारी है.