शहरी क्षेत्र के बाभनटोली स्थित एक निजी तालाब में बीती रात असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया. जिसके चलते तालाब में करीब 50 क्विंटल से अधिक मछलियों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही तालाब के मालिक और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियों को बाहर निकाला.
तालाब के मालिक तरुण कुमार सिंह उर्फ गोलू कुमार ने बताया कि यह तालाब उनके परिवार की निजी संपत्ति है. लेकिन लंबे समय से कुछ दबंग किस्म के लोग इस तालाब को सरकारी घोषित करने और इसके पास से सार्वजनिक रास्ता निकालने की मांग को लेकर विवाद खड़ा कर रहे थे. इस विवाद के बीच बीती रात तालाब में जहर डालकर भारी नुकसान पहुंचाया गया.
गोलू कुमार ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने तालाब से मछलियां चोरी भी की हैं. उन्होंने कहा कि बड़े परिश्रम से पालन के लिए 50 क्विंटल से अधिक मछलियां डाली गई थीं, लेकिन असामाजिक तत्वों की हरकत ने उनकी मेहनत और निवेश को पूरी तरह बर्बाद कर दिया.