जमशेदपुर : घाटशिला उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सोशल मीडिया के अलावा अन्य मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाएगी. इसका खुलासा जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की ओर से सोमवार को पत्रकार वार्ता में किया गया.
11 बजे से दिन के 3 बजे तक करें नामांकन
डीसी के अनुसार दिन के 11 बजे से लेकर दिन के 3 बजे तक नामांकन करने का समय निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी / प्रत्याशी घाटशिला के अनुमंडल कार्यालय से नामांकन प्रपत्र की खरीद कर सकते हैं. 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला सुनील चंद्र को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से ही शुरू कर दी गई है. नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित है ।
गाईडलाइन का हो रहा पालन
आदर्श आचार संहिता के अलावे सभी तरह के एसओपी का अनुपालन किया जा रहा है. सुगम, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संपादन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए ईवीएम पर लगने वाले मत पत्र में बदलाव किए गए हैं. इसके तहत अ ईवीएम पर उम्मीदवारों के रंगीन फोटो के साथ-साथ उनके नाम और क्रम संख्या बड़े अक्षरों में अंकित होंगे.
चेकनाकाओं पर निगरानी
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को शिक्षित एवं प्रेरित करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. सभी अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाकाओं की निगरानी सख्ती से की जा रही है ताकि अवैध मादक पदार्थ, संदिग्ध पैसों का परिवहन, शराब, उपहार, असामाजिक तत्वों पर कड़ाई निगरानी एवं कार्रवाई की जा सके.
मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित किया जा रहा है. उपचुनाव में भी होम वोटिंग की सुविधा रहेगी. वैसे दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाता जो मतदान के लिए मतदान केंद्र जाना चाहते हैं उनके आवागमन के लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप, वॉलंटियर की व्यवस्था रहेगी.