धनबादः जिला पुलिस और अपराधी भानु मांझी के बीच एनकाउंटर हुआ है. एनकाउंटर में जमशेदपुर के कुख्यात अपराधी भानु मांझी को गोली लगी है. घटना के बाद अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पास एंटी क्राइम चेकिंग लगाई गई थी. इसी दौरान भानु मांझी भी उसी रास्ते से गुजर रहा था. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें भानु मांझी को गोली लगी है. फिलहाल उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. तेतुलमारी थाना क्षेत्र के शक्ति चौक से राजगंज जाने वाले रास्ते में पुलिस के द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग लगाई गई थी. इस दौरान पुलिस ने भानु मांझी को रोकने की कोशिश की.
लेकिन पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें भानु को गोली लग गई. उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है- पुरुषोत्तम कुमार सिंह, बाघमारा एसडीपीओ पेट्रोलिंग टीम पर की गई थी फायरिंग:- एसएसपी वहीं, एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बाइक सवार अपराधी के द्वारा पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन पर फायरिंग की गई. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें अपराधी ने बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की.
इस दौरान पुलिस की फायरिंग में एक अपराधी के पैर में गोली लगी. जिसे पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. अपराधी की पहचान जमशेदपुर के कदमा के रहने वाले भानु मांझी के रूप में की गई है. उस पर धनबाद, बोकारो और जमशेदपुर में दर्जनों मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या, फायरिंग, बमबाजी और रंगदारी के मामले शामिल हैं. एसएसपी ने बताया कि अपराध करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. पुलिस ने भानु मांझी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा दिया था, जो प्रिंस खान गिरोह के लिए काम कर रहे थे. भानु मांझी गिरोह के चार सदस्य हुए थे गिरफ्तार बता दें कि सोमवार को पुलिस ने जमशेदपुर के भानु मांझी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. ये चारों सदस्य गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए शूटर का काम करते थे. गैंगस्टर प्रिंस खान व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के लिए उनके ऊपर भानु मांझी गिरोह के सदस्यों से फायरिंग करवाया जाता था. पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि अपराधी भानु मांझी धनबाद में छिपा हुआ है.