झारखंड के गोड्डा जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में पहाड़िया जनजातीय समूह के दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बच्चे घायल हो गए। ये सभी बच्चे एक पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे, तभी अचानक कंक्रीट की बनी टंकी टूटकर उनके ऊपर गिर गई। यह घटना सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के दाहुबेड़ा गांव में हुई।
अधिकारियों के अनुसार, सभी पांचों बच्चे जिनकी उम्र 5 से 9 वर्ष के बीच थी, को गोड्डा के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। गोड्डा की उपायुक्त अंजलि यादव ने बताया कि एक बच्चे की हालत गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए बिहार के भागलपुर स्थित अस्पताल रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी। प्रशासन घायलों को हर संभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करा रहा है।