चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत मनोहरपुर स्टेशन और घाघरा हॉल्ट के बीच कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने दुरंतो एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया. घटना में ट्रेन के एक कोच की खिड़की का शीशा टूट गया और एक यात्री के घायल होने की सूचना है.
घटना के बाद ट्रेन को कुछ समय के लिए रोककर सुरक्षा जांच की गई, जिसके बाद इसे आगे के गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. घायल यात्री को उपचार के बाद सुरक्षित बताया गया है.
जांच में जुटी आरपीएफ
रेल सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पथराव करने वालों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
रेल सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पथराव करने वालों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.