भागलपुर में छठ पूजा की तैयारी कर रहे एक ही गांव के 4 बच्चों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई.जानकारी के अनुसार घाट बनाने के बाद सभी बच्चे नदी में स्नान करने गए थे. तभी गहरे पानी में जाने से सभी डूब गए. घटना नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में हुई.
गाँव में पसरा मातम
स्थानीय निवासी कैलाश मंडल ने बताया कि ‘बच्चे छठ घाट की तैयारी के लिए वहां मौजूद थे. जिसके बाद सभी स्नान कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ.घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. सभी बच्चे छट्टू टोला के रहने वाले थे.गांव वालों ने बताया कि, एक-एक करके सभी बच्चे डूब गए. ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया और इस्माइलपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इन चार बच्चों की हुई है मौत
घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए.मृतकों में नवटोलिया निवासी मिथिलेश कुमार के बेटे प्रिंस कुमार (10) और किशोरी मंडल के बेटे नंदन कुमार (10) के रूप में हुई है.

