Ranchi: लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2025 के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक की घोषणा की है. जिसमें झारखंड के आईपीएस होमकर समेत 14 वीरों को सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों, संघशासित प्रदेशों, केन्द्रीय सशास्त्र अर्धसैनिक बलों (CAPFs) और केन्द्रीय पुलिस संगठनों (CPOs) के कुल 1,466 वीरों को सम्मानित किया गया है. इस पदक की घोषणा प्रत्येक साल 31 अक्टूबर को पटेल जयंती के अवसर पर की जाती है.
ये हुए सम्मानित
अमूल वेणुकांत होमकर, आईजी
माइकलराज एस. आईजी
इंद्रजीत महथा, डीआईजी
सुरेन्द्र कुमार झा, डीआईजी
मनोज स्वर्गियारी, एसपी
मिथिलेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट
जितेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर
मंद्र कुमार सब इंस्पेक्टर
दीनबंधु कुमार कांस्टेबल
पारस कुमार वर्मा, कांस्टेबल
विकास कर्मकार, कांस्टेबल
भगीरथ रजवार कांस्टेबल शिवनंदन हांसदा, कांस्टेबल
अजय मेहता, कांस्टेबल
यह पदक विशेष अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देने, उच्च पेशेवर मानकों को प्रोत्साहित करने और कर्मियों व अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में शुरू किया गया यह पदक पुलिस बलों और अधिकारियों के मनोबल को सशक्त करेगा.
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 1 फरवरी, 2024 को इस पदक से संबंधित अधिसूचना जारी की थी. इसके तहत देशभर में पुलिस बलों, सुरक्षा संगठनों, खुफिया शाखाओं, राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों की विशेष शाखाओं CPOs CAPFs और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत सरकारी वैज्ञानिकों को अभियानों से संबंधित असाधारण कार्य, अन्वेषण में उत्कृष्ट सेवा, अदम्य साहस और असाधारण खुफिया सेवा और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.
 
		
