परसुडीह के सरजामदा में एक महिला की लज्जा भंग करने का प्रयास करने के साथ आरोपी ने मारपीट की. आरोपी ने महिला को घटना की जानकारी किसी अन्य को देने पर हत्या की धमकी दी थी. लेकिन आरोपी की धमकी से भयभीत महिला थाना पहुंच गई और बस्ती के ही विकास मछुआ के खिलाफ मारपीट हत्या की धमकी और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने महिला का सदर अस्पताल में इलाज कराया और अब आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है लेकिन तीन दिनों से वह फरार है.

