कोयलांचल संवाद संवाददाता रांची : वार्ड नंबर 29 जयप्रकाश नगर के लोग जब डीसी ऑफिस राशन कार्ड बनवाने जाते हैं तो डीसी ऑफिस खाद आपूर्ति विभाग के कर्मचारी उनकी एक नहीं सुनते है, उल्टा उन्हें कोरोना का हवाला देकर वापस लौटा देते है। यह बातें खुद जयप्रकाश नगर के लोग कह रहे हैं।
जयप्रकाश नगर निवासी माधुरी देवी ने बताया कि डीसी ऑफिस में जिस कमरे में राशन कार्ड बनती है वहां एक महिला कर्मचारी है जो कोरोना का हवाला देकर हताक्षर नहीं करती है और मजबूरन पिछले कई महीनों से हमें राशन कार्ड के चक्कर में कई बार डीसी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ चुके है। माधुरी देवी ने बताया कि उनकी पहाड़ी मंदिर में पूजा सामग्री की दुकान है, उनकी दुकान पिछले तीन महीने से ठप पड़ी है। पहले जहां 700 से 1000 रुपया प्रति दिन कमाई हुआ करती थी अब 100 से 150 रुपया भी बड़ी मुश्किल से नसीब हो रहे है, भुखमरी की स्थिति आन पड़ी है। वहीं कई अन्य लोगों ने भी डीसी ऑफिस खाद आपूर्ति विभाग जहां राशन कार्ड बनती है वहां एक महिला पर पर राशन कार्ड बनवाने के नाम पर आनाकानी करने के आरोप लगाएं है, हालांकि महिला का नाम किंही को नहीं पता है। वही वार्ड पार्षद सोनी प्रवीण ने कहां की राशन कार्ड बनवाने के लिए मेरे पास जितने भी कागजात आते हैं मै उन्हें प्राथमिकता देते हुए तुरंत उसपर हस्ताक्षर कर देती हूं, ताकि वार्ड के लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो सके।
पार्षद ने आरोप लगाया कि डीसी ऑफिस ही नहीं हर सरकारी रफ्तार में सरकारी कर्मचारियों की धांधली है। बड़े ऑफिसर से लेकर छोटे ऑफिसर कोई सीधी मुंह जनता से बात नहीं करता है। उन्होंने कहा जल्द इस संबंध में डीसी को पत्र लिखकर वार्ड की समस्या की जानकारी उपलब्ध कराउंगी। साथ ही वार्ड में शिविर लगाकर राशन कार्ड बनवाने की मांग भी की जाएगी। पार्षद ने कहां कि इस लॉकडाउन के दौरान कई जरूरतमंद लोगों को मैंने अपने निजी पैसे से सहायता पहुंचाई हूं। लगातार आगे भी सेवा का काम चल रहा है।
डीसी ऑफिस राशन कार्ड बनवाने के सम्बन्ध में कई बार जा चुकी हूं पर कोई सुनने वाला नहीं है, एक हस्ताक्षर के लिए कई बार डीसी ऑफिस के चक्कर लगाने पर है पर। अब तक राशन कार्ड नहीं बन पाया है : माधुरी देवी
अक्सर मै बीमार रहती हूं, राशन कार्ड बन जाने पर इलाज में मिलने वाले लाभ आसानी से मिल सकते है। फिलहाल राशन कार्ड बनवाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है :मनोरमा देवी