Manoharpur. आनंदपुर व मनोहरपुर प्रखंड के गांव जंगली हाथियों के आतंक से दहशत में हैं. बीते कई दिनों से हाथियों का झुंड गांवों के आस-पास घूम रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है हाथी खेतों में लगी धान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं और कई घरों को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं..ग्रामीणों का कहना है कि हर रात हाथियों का झुंड गांव की ओर बढ़ आता है.
किसान अपनी फसल बचाने के लिए रातभर जागकर घरों और खेतों की रखवाली करने पर मजबूर हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर समय रहते उचित व्यवस्था नहीं की गई, तो किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा. वहीं, वन विभाग की टीम भी क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने की बात कही है.

