गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने आज रांची स्थित गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, पी.पी. कंपाउंड जाकर मत्था टेका और श्रद्धा व्यक्त की।
राज्यपाल ने यहां आयोजित कीर्तन कार्यक्रम में भाग लेते हुए गुरुबाणी का श्रवण किया, श्रद्धालुओं से भेंट की और लंगर में प्रसाद ग्रहण कर गुरु नानक देव जी के उपदेशों को नमन किया।
🌼 राज्यपाल बोले — गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं मानवता के लिए अमर प्रेरणा हैं
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल श्री गंगवार ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने पूरे मानव समाज को सत्य, करुणा, सेवा, समानता और सद्भाव का महान संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक एकता और मानवता के उत्थान का आधार हैं।
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपने विचारों और जीवन व्यवहार में आत्मसात करें और आपसी प्रेम तथा भाईचारे को सुदृढ़ करें।
🌺 श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा गुरुनानक स्कूल परिसर
प्रकाशोत्सव के मौके पर गुरुनानक स्कूल परिसर को फूलों और रोशनी से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने कीर्तन, अरदास और लंगर सेवा में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
हर ओर “सत नाम श्री वाहेगुरु” के जयघोष गूंजते रहे और पूरा माहौल भक्ति और सद्भाव से भरा नजर आया।
🌍 मानवता, समानता और एकता का संदेश
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन और उपदेश समाज में एकता, शांति और समानता का प्रकाश फैलाने वाले हैं।
प्रकाशोत्सव के दौरान बच्चों द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए गए और धार्मिक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया।

