झारखंड (घाटशिला), 11 नवम्बर: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में आज सुबह 7 बजे से मतदान शांतिपूर्ण एवं ससमय प्रारंभ हुआ।
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। मतदाताओं में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
सुबह के समय ठंड के बावजूद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से माहौल और भी उत्साहपूर्ण बना हुआ है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती से शांति और व्यवस्था बनी हुई है। मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।

