रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद लंबे समय से रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं, जहां वे अपनी 14 तरह की बीमारियों का इलाज करा रहे हैं। उन्हें मधुमेह, रक्तचाप और किडनी से जुड़ी समस्या समेत कई बीमारियां हैं। रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे उनके मुख्य चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू प्रसाद का स्वास्थ्य फिलहाल सामान्य है।
हालांकि कुछ दिनों से वे पैर के सूजन की समस्या से परेशान हैं। कमरे में भी टहलने में उन्हें परेशानी हो रही है। डॉ. उमेश प्रसाद ने कहा कि यह सूजन अत्यधिक दवाई के उपयोग के कारण साइड इफैक्ट से हुआ है, जो जल्द ही ठीक हो जाएगा। डॉ. उमेश ने बताया कि लालू के खानपान में कुछ खास परिवर्तन अभी नहीं किया गया है, लेकिन आम के मौसम को देखते हुए वो आम के प्रति अपनी इच्छा अत्यधिक रख रहे हैं।
शुगर की समस्या को देखते हुए उनके आम खाने पर प्रतिबंध लगाई गई है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए एक से दो आम खाने की अनुमति दी गई है क्योंकि अगर उनके इच्छा पर रोक लगाते हुए आम नहीं दिया जाएगा तो फिर उनके खाने की इच्छा समाप्त हो जाएगी, जो कि कहीं न कहीं उनके स्वास्थ्य पर असर करेगा।