पलामू (PALAMU): पलामू टाइगर रिजर्व (PTR) और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) की संयुक्त टीम ने अवैध वन्यजीव तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 80 करोड़ रुपये मूल्य का सांप का जहर जब्त किया गया है। बरामद जहर का वजन 1 किलो 200 ग्राम बताया गया है, जिसे विदेश भेजने की तैयारी की जा रही थी।
तीन तस्कर गिरफ्तार, सात हिरासत में
अभियान के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्त में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—
-
मोहम्मद सिराज, देव, औरंगाबाद (बिहार)
-
मोहम्मद मिराज, देव, औरंगाबाद (बिहार)
-
राजू कुमार, कौवाखोह, हरिहरगंज (पलामू)
टीम ने इनके पास से पैंगोलिन के शल्क भी बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये से अधिक है।
अंतरराष्ट्रीय तस्करी का बड़ा नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, यह गैंग लंबे समय से सीमावर्ती इलाकों में दुर्लभ वन्यजीवों के अवैध व्यापार में शामिल था।
बताया जा रहा है कि पलामू और आसपास के जंगलों से जहर एकत्र कर इसे नेपाल और अन्य देशों में भेजा जाता था।
गुप्त सूचना पर चला ऑपरेशन
पीटीआर के उपनिदेशक प्रजेशकांत जेना ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया।
पकड़े गए तस्करों से अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन को लेकर पूछताछ जारी है, और आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
एक महीने पहले भी बड़ी कार्रवाई
जेना ने यह भी बताया कि करीब एक माह पहले भी वन्यजीव अपराध से जुड़े नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसमें हथियार व शिकार के उपकरण बरामद हुए थे।
वन विभाग का लक्ष्य क्षेत्र को वन्यजीव तस्करी के नेटवर्क से पूरी तरह मुक्त करना है।

