Ranchi: झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने शुक्रवार को घाटशिला उपचुनाव में विजयी हुए सोमेश सोरेन को विधायक पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन परिसर में सरल और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया।
घाटशिला उपचुनाव में मिली बड़ी जीत
सोमेश सोरेन ने हाल ही में हुए घाटशिला उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को करारी शिकस्त दी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 38 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया। यह जीत न सिर्फ क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता का संकेत है, बल्कि राजनीतिक तौर पर एक मजबूत संदेश भी माना जा रहा है।
दिवंगत पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प
सोमेश सोरेन दिवंगत पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र हैं। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि—
“मैं अपने पिता के अधूरे सपनों और अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। जनता ने जिस भरोसे के साथ मुझे चुना है, उस पर खरा उतरना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।”
शपथ ग्रहण में मौजूद रहे कई नेता
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे। सभी ने सोमेश को बधाई दी और क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

