Ramgarh: नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए रामगढ़ पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भुरकुंडा सयाल क्षेत्र में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्रवाई की पुष्टि भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की।
गांजा बिक्री की गुप्त सूचना पर दुकान में छापेमारी
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के अनुसार, एसपी अजय कुमार को गुप्त रूप से जानकारी मिली थी कि सयाल के एक दुकान में गांजा की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और दुकान पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से गांजा बेच रहे तस्कर उमेश कुमार और गांजा खरीद रहे सलमान अंसारी को पकड़ लिया। दोनों आरोपी भुरकुंडा के निवासी हैं।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इलाके में नशे के कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

