झारखंड के कई जिलों में एकाएक ठंड का अटैक देखने को मिल रहा है. जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक अचानक गिर गया है. जहां ये अब तक 15 से 16 डिग्री तक चल रहा था. वहीं, 24 घंटे में यह 8 डिग्री तक पहुंच गया है. गुमला में सबसे कम 8.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. आज तो झारखंड के 9 जिलों का न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
झारखंड में ठंड का अचानक अटैक
झारखंड में पिछले एक हफ्ते में लोगों को ठंड से काफी राहत मिली थी. क्योंकि, न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों ही बढ़ गया था. जहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही मानो ठंड ने यू टर्न ले लिया हो, अब आलम यह है की गली मोहल्ले में लोग अलाव तापते हुए दिख रहे हैं.
एक स्वेटर नहीं, दो स्वेटर पहनने लगे लोग
जहां एक स्वेटर पहनना मुश्किल था. वहीं, अब लोग दो स्वेटर, मफलर और इनर तक पहनकर बाहर निकल रहे हैं. दोपहर में धूप सेकना इतना मुश्किल हो गया है. क्योंकि, हवा में इतनी कंपकंपी है कि मानो कि हिमालय की ठंडी हवा सीधा शरीर को छू रही हो. अधिकतम तापमान में भी 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. आज सारे जिलों का अधिकतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है, जो 24 घंटे पहले तक 30 डिग्री के आसपास था.

