मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हस्तक्षेप के बाद पूर्वी सिंहभूम निवासी एक मजदूर का शव मॉरीशस से वापस लाने का रास्ता साफ हो गया. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मजदूर मॉरीशस की एक निजी कंपनी में काम करते समय गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया कि पूर्व विधायक कुणाल सारंगी के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा ब्लॉक निवासी मोहम्मद शमीम अहमद (45) के मामले में हस्तक्षेप किया. उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान अहमद दुर्घटना का शिकार हो गया था और उसका इलाज मॉरीशस में किया जा रहा था, लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई.
अहमद के परिवार को सोमवार को उसकी मौत की सूचना दी गई. सारंगी ने मुख्यमंत्री से शव को भारत वापस लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था. अधिकारियों ने बताया कि सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त करण सत्यार्थी को पूरी सहायता प्रदान करने, आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने और शव को स्वदेश लाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए.

