वाराणसी में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे कथित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक फ्लैट से 9 युवतियों और 4 युवकों को संदिग्ध हालात में पकड़ा. टीम को मौके से कई आपत्तिजनक सामान, रजिस्टर और मोबाइल फोन भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
सूचना मिली थी कि शक्ति शिखा अपार्टमेंट में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इसी सुराग पर पुलिस ने छापेमारी की और वहां मौजूद युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस अब पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
भाजपा नेत्री शालिनी यादव के पति के नाम है फ्लैट
जिस फ्लैट में यह कथित सेक्स रैकेट चल रहा था, वह भाजपा नेत्री शालिनी यादव के पति अरुण यादव के नाम पर रजिस्टर्ड है. हालांकि बताया गया है कि यह फ्लैट किराए पर दिया गया था.
शालिनी यादव पहले कांग्रेस के टिकट पर 2017 में मेयर चुनाव लड़ चुकी हैं. बाद में वह 2019 में समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा. चुनाव में उन्हें करीब दो लाख वोट मिले थे और वे दूसरे स्थान पर रहीं. जुलाई 2023 में शालिनी ने भाजपा की सदस्यता ली, हालांकि उन्हें पार्टी में कोई पद नहीं मिला था.
शालिनी मूल रूप से फैशन डिजाइनर हैं. राजनीति उन्हें उनके ससुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्याम लाल यादव से मिली. उन्होंने BHU से BA ऑनर्स और फिर फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया.

