उज्जैन: कानपुर एनकाउंटर का मुख्य आरोपी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार हो गया. वह मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए आया था. उसे सबसे पहले महाकाल मंदिर के गार्ड ने पहचाना और उसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बता दें कि उसकी तलाश पांच राज्यों की पुलिस कर रही थी.
कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘विकास दुबे अभी मध्यप्रदेश पुलिस की कस्टडी में है अभी गिरफ्तारी कैसे हुई इसके बारे कुछ भी कहना ठीक नहीं मंदिर के अंदर या बाहर, कहां से गिरफ्तारी हुई, इसके बारे में कहना ठीक नहीं विकास क्रूरता की हदें शुरू से ही पार कर रहा था वारदात होने के बाद से ही पूरी मप्र पुलिस को अलर्ट पर रखा था’
कानपुर शूटआउट के 6 दिनों में उस पर रखी गयी इनाम की राशि को 10 गुना करते हुए 5 लाख कर दिया गया था. वहीं विकास दुबे के कई साथियों को पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया है. साथ ही कुछ गिरफ्तार हुए हैं. वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर चौबेपुर थाना पुलिस संदेह के घेरे में है. कई पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है.
मध्य प्रदेश पुलिस विकास दुबे को सीधा यूपी पुलिस को सौंपेगी. विकास को कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा. पहसे उसे उज्जैन की कोर्ट में पेश किया जाना था. यूपी पुलिस विकास को लेने के लिए मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी है.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि विकास यूपी पुलिस के डर से एक राज्य से दूसरे राज्य भागता फिर रहा था. विकास पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बड़ी कामयाबी के लिए मैं यूपी और एमपी पुलिस को बधाई देता हूं.
गुरुवार को मारा गए दो साथी
इससे पहले गुरुवार को विकास दुबे का दो साथी एनकाउंटर में मारा गया. प्रभात मिश्रा पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद एनकाउंटर में उसे पुलिस ने मार गिराया. बता दें कि प्रभात मिश्रा को बुधवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने प्रभात के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था और इसके पास से 4 पिस्टल बरामद हुए थे, जिसमें 9mm की 2 पिस्टल पुलिस से लूटी हुई थी. इसके अलावा विकास दुबे गैंग का एक और मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बबन शुक्ला भी इटावा में ढेर हो गया.वहीं दूसरी ओर पुलिस की एक अलग टीम ने इटावा में विकास दुबे के सहयोगी बउआ दुबे का एनकाउंटर किया.