लातेहार पुलिस को उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में एक और सफलता मिली है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के दो सक्रिय एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में दो लाख का इनामी सुनील उरांव उर्फ सुनील उर्फ मंटू और मुकेश लोहरा शामिल है.
संगठन को फिर से सक्रिय करने की कोशिश में थे
एसपी कुमार गौरव ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का एरिया कमांडर पप्पू लोहरा के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद सुनील उरांव और मुकेश लोहरा संगठन को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश में जुटे हैं. इसी सूचना के आधार पर लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में लातेहार और मनिका थाना की एक संयुक्त पुलिस टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस सफल अभियान के दौरान दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
JJMP की सक्रियता हुई सीमित
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि वर्तमान में जेजेएमपी की सक्रियता बेहद सीमित रह गई है. संगठन में अब केवल 4-5 सदस्य ही बचे हैं और पुलिस के लगातार दबाव तथा संगठन की अंदरूनी कमजोरी के चलते वे संगठित होकर काम नहीं कर पा रहे हैं. एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि उग्रवाद के पूर्ण उन्मूलन तक पुलिस का अभियान इसी तरह आगे भी जारी रहेगा.

