Ranchi : झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बार फिर कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में एसीबी ने कमर्शियल टैक्स कमिश्नर और पूर्व उत्पाद आयुक्त IAS अमित कुमार को पूछताछ के लिए तलब किया है।
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को उन्हें समन भेजा गया है, जिसमें शुक्रवार को पूछताछ में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। माना जा रहा है कि इस पूछताछ के दौरान एसीबी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं।
पहले भी कई IAS अधिकारियों से हो चुकी पूछताछ
इससे पहले एसीबी इस मामले में IAS मुकेश कुमार, IAS मनोज कुमार और जमशेदपुर के DC कर्ण सत्यार्थी से भी पूछताछ कर चुकी है।
जांच में खुलासा हुआ है कि जब IAS अमित कुमार उत्पाद विभाग के आयुक्त थे, तब Vision और Marshan नामक दो कंपनियों में से एक की बैंक गारंटी फर्जी पाई गई थी। इसके बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली थी।
13 लोगों पर नामजद FIR, 38.44 करोड़ का घोटाला
उल्लेखनीय है कि इस शराब घोटाला मामले में एसीबी ने तत्कालीन सचिव विनय चौबे सहित 13 लोगों पर नामजद FIR दर्ज की है।
इस केस में पहली गिरफ्तारी वरिष्ठ IAS विनय चौबे की हुई थी। एसीबी की FIR में यह भी कहा गया है कि दो प्लेसमेंट एजेंसियों की फर्जी बैंक गारंटी की जांच तक नहीं की गई, जिसके कारण 38.44 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ।

